जानें कैसा है Pioneer कार स्पीकर, इसे खरीदने का आईडिया सही या गलत

Pioneer TS A1608C की बात करें तो ये 16.5 सेमी (गोल) ए सीरीज 2-वे कम्पोनेंट स्पीकर हैं जो पूरी तरह से कवर किए गए मेश के साथ आते हैं.

Posted on 02 Jul, 2025, by Pioneer India

Pioneer car speaker: अगर आप कार के स्टॉक म्यूजिक सिस्टम से खुश नहीं है और इसकी जगह पर एक दमदार ऑप्शन चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Pioneer TS A1608C स्पीकर्स का रिव्यू लेकर आए हैं जिससे आप जान सकें कि इसे खरीदना आपके लिए कैसा रहने वाला है.

Pioneer VREC-H320SC Design and Installation: Simple and Straightforward

Pioneer TS A1608C की बात करें तो ये 16.5 सेमी (गोल) ए सीरीज 2-वे कम्पोनेंट स्पीकर हैं जो पूरी तरह से कवर किए गए मेश के साथ आते हैं. इन्हें कार में फिट करवाना काफी आसान है और ये आपकी गाड़ी के इंटीरियर में पूरी तरह से जेलअप हो जाते हैं.

ओपन एंड स्मूथ कॉन्सेप्ट

ओपन एंड स्मूथ साउंड कॉन्सेप्ट ओपन स्टेजिंग और ड्राइवर रिस्पॉन्स के स्मूथ ट्रांज़िशन को बेहतरीन इन-कार साउंड प्रदान करता है.

कार्बन और मीका प्रबलित आईएमपीपी

ये स्पीकर कठोर कार्बन और MICA प्रबलित आईएमपीपी कोन तेज रिएक्शन और हाई सेंसटिविटी ऑफर करता है. इससे आपको जोरदार बेस का एक्सपीरियंस मिलता है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कार ड्राइव करते हुए भी आपको इन स्पीकर्स से म्यूजिक का एक इंटेन्स एक्सपीरियंस मिलता है.

पूरी तरह से कवर की गई ग्रिल

इसे सुरक्षित रखने के लिए और फिजिकल डैमेज से बचाने के लिए पूरी तरह से कवर की गई मेश मिल जाती है, इससे ये काफी मजबूत बन जाती है.

डीप बास्केट

इसमें एक डीप बास्केट देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से आपको एक तगड़ा बेस मिल जाता है और म्यूजिक का अलग मजा आपको मिलता है.

ट्वीटर

नए डिज़ाइन की गई फ़िल्म PEI रेड गोल्ड डायाफ्राम विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए डायाफ्राम और फ़्रेंज-इक्वलाइज़र के साथ स्पष्ट मिड्स और हाईज़ और वाइड-रेंज को पुन: पेश करता है.

इलास्टिक पॉलीमर सराउंड

कोन सराउंड चरम स्थितियों में स्थायित्व के लिए इलास्टिक पॉलीमर से बना है.

बड़ा मैग्नेट

वॉइस कॉइल को चलाने के लिए अधिक शक्ति के लिए बड़े आकार के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया मैग्नेट मिल जाता है.

हमारे अनुसार इस रेंज में आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन आप अगर इन स्पीकर्स को ही खरीदना चाहते हैं तो आपको निराशा नहीं होगी. मिड रेंज और एंट्री लेवल की गाड़ियों में ये म्यूजिक सिस्टम सबसे तगड़ा ऑप्शन हो सकती हैं. प्रीमियम गाड़ियों में ये सिस्टम ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस नहीं दे पाएंगे.