कार के लिए कैसा है पॉयनियर VREC-H520DC डैश कैमरा, पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं?

Posted on 18 Sep, 2025, by Pioneer India

Dash Camera: कुछ समय पहले ही पायनियर ने अपना VREC-H520DC डुअल-चैनल डैश कैमरा मार्केट में उतारा है, ये डैश कैमरा प्रीमियम कैटेगरी का प्रोडक्ट है जो आपकी कार को सुरक्षित रखने में एक जरूरी इक्विपमेंट साबित हो सकता है. ऐसे में हमनें इसे खुद ही इस्तेमाल किया है और हफ्तों तक इसे इस्तेमाल करके देखने के बाद अब हम किसी नतीजे पर पहुंच पाए हैं. ऐसे में आज हम आपको इस डैश कैमरे के बारे में डिटेल से बताएंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि इसे खरीदना सही है या नहीं.